Last Updated: Sunday, September 22, 2013, 20:58
जयपुर : महिला से दुष्कर्म प्रकरण में अपनी कुर्सी गंवाने वाले राजस्थान के बाबूलाल नागर के आवास पर तैनात तीन कर्मचारियों से सीआईडी (अपराध शाखा) के जांच दल ने आज पूछताछ की और प्रदेश सरकार ने यह प्रकरण केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने के लिए गृह मंत्रालय को औपचारिक पत्र भेज दिया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जांच दल ने नागर के सरकारी आवास पर तैनात तीन कर्मचारियों से दुष्कर्म प्रकरण के मामले में पूछताछ की। जांच दल ने दुष्कर्म आरोपी तत्कालीन खादी और ग्रामोद्योग राज्यमंत्री बाबूलाल नागर को शनिवार को उनके आवास पर नोटिस भेजकर मेडिकल जांच के लिए सोमवार को घर पर मौजूद रहने की हिदायत दी है। जांच दल ने मेडिकल जांच के लिए नागर को दूसरी बार नोटिस भेजा है। इससे पहले नागर जांच के लिए घर पर नहीं मिले थे।
एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ‘राजस्थान सरकार ने पूर्व राज्य मंत्री बाबू लाल नागर के दुष्कर्म प्रकरण की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो से करवाने के लिए गृह मंत्रालय को पत्र भेज दिया है।’ मौजूदा समय में जांच राजस्थान पुलिस की सीआईडी (अपराध शाखा) कर रही है।
इस बीच, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दुष्कर्म आरोपी पूर्व मंत्री नागर ने आज एक पत्र लिखकर पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध करते हुए कहा है कि जो लोग इस षड्यंत्र के पीछे हैं, वे महिला को नुकसान पहुंचा सकते है या गायब करवा सकते है। यदि महिला को नुकसान पहुंचता है तो शक उन पर जाएगा। सीआईडी (अपराध शाखा) नागर से दो बार पूछताछ कर चुकी है।
गौरतलब है कि जयपुर की एक महिला ने राजस्थान के तत्कालीन डेयरी एवं खादी ग्रामाद्योग राज्य मंत्री बाबूलाल नागर पर गत 11 सितम्बर को सरकारी आवास पर दुष्कर्म करने का आरोप का मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद नागर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया जिसे राज्यपाल ने मुख्यमंत्री की सिफारिश पर शुक्रवार को मंजूर किया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 22, 2013, 20:58