Last Updated: Wednesday, February 22, 2012, 10:33
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना जिला के कंकडबाग में करेंट लगने के कारण दो युवकों की मौत के बाद विधि-व्यवस्था की उत्पन्न समस्या के दौरान पुलिस अधीक्षक (नगर) किम द्वारा एक महिला के साथ की गई बदसलूकी की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए आज कहा कि राज्य में अगर किसी महिला या नागरिक के साथ बेअदबी हो गई है तो वे मुख्यमंत्री होने के नाते उन तमाम पीडि़त लोगों से खुद क्षमा मांगते हैं।
सिटी एसपी को निलंबित किए जाने की मांग को लेकर बिहार विधान परिषद के बाहर नारेबाजी करने सदन की कार्यवाही शुरू होने पर शून्यकाल के दौरान उसे विपक्षी सदस्यों द्वारा उठाए जाने पर नीतीश ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में अगर किसी महिला या नागरिक के साथ बेअदबी हो गयी है तो वे मुख्यमंत्री होने के नाते उन तमाम पीडित लोगों से खुद क्षमा मांगते हैं।
उन्होंने कहा अपने प्रदेश के किसी नागरिक को उनके कार्यकाल में हमारी किसी मशिनरी के द्वारा किसी प्रकार से कोई भी कठिनाई का सामना करना पडा है, वे वह इसे अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हैं। नीतीश ने कहा कि पटना जिला के कंकडबाग इलाके में एक सिविल वर्क के सिलसिले में खड्ड खोदा गया था, जिसके कारण बिजली का तार टूट गया या उखड गया, उसके चलते प्रवाहित करेंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई, जिसके बाद विधि व्यवस्था की समस्य उत्पन्न हुई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले की जांच करने और इसमें किस की गलती है और मृतक के परिजनों को जो भी सहायता पहुंचायी जाती है उसके पहुंचाने के जिला सिफारिश करने को कल ही कहा जा चुका है और इस मामले में जो भी शिकायत की गई है, उस पर विधि सम्मत ढंग से अनुसंधान होगा, उसमें किसी तरह से हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 22, 2012, 16:03