Last Updated: Sunday, August 19, 2012, 23:07
मुंबई : मुंबई में अपने माता पिता द्वारा कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने के बाद दो साल की एक मासूम बच्ची की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है।
इस घटना ने कुछ महीने पहले दिल्ली में हुई एक घटना की याद ताजा कर दी है, जहां फलक नाम की मासूम बच्ची की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि इस बच्ची के पूरे शरीर पर दागे जाने और कटे के निशान हैं तथा कुछ स्थानों पर सूजन भी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया है। यह घटना शहर के महीम के पास स्थित साहू नगर पुलिस थाना इलाके की है।
पुलिस ने बताया कि इस घटना के बारे में उनके पास तीन अगस्त को एक अज्ञात फोन कॉल आया था और दो साल की बच्ची तनाज का शव उस वक्त बरामद कर लिया गया जब उसे दफनाने के लिए ले जाया जा रहा था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 19, 2012, 23:07