Last Updated: Saturday, December 17, 2011, 03:29
ज़ी न्यूज ब्यूरो माउंटआबू: राजस्थान के इकलौते हिल स्टेशन माउंटआबू में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और यहां का पारा शून्य से लुढ़ककर 1.4 डिग्री नीचे जा पहुंचा है। गुरुवार के दिन यहां तापमान तीन डिग्री था लेकिन अचानाक मौसम ने करवट ली और पारा एक बार फिर शून्य से नीचे जा लुढ़का।
कुछ दिन पहले यहां का तापमान शून्य से तीन डिग्री नीचे जा पहुंचा था लिहाजा शहर के सभी स्कूल बंद कर दिए गए है। लगातार गिरते पारे ने माउंटआबू में कुल्फी जमा दी है। माउंटआबू में ही गुरुशिखर पर्वत की बात करे तो यहां का पारा जमाव बिंदु से नीचे यानि माइनस तीन डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
हर जगह बर्फ की चादर ही नजर आ रही है। गाड़ियों, बागानों हर तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है। शहर की नक्की लेक के बोटों पर भी बर्फ की परत जम गई है। लेकिन कंपकपाती सर्दी में भी माउंटआबू राजस्थान का फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन बना हुआ है।
राजधानी दिल्ली में कंपकपाती ठंड ने जहां आम लोगों की मुश्किले बढ़ाई है वहीं सैलानियों को ये गुलाबी ठंड माउंटआबू में खूब रास आ रहा है। सैलानियों की आवक का ये आलम है कि यहां रोजाना 20 हजार से ज्यादा सैलानी आ रहे है।
First Published: Saturday, December 17, 2011, 09:00