Last Updated: Thursday, January 12, 2012, 14:35
गुवाहाटी : मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा कि माओवादियों ने बांध विरोधी मोर्चा गठित किया है और वे असम में लोवर सुबानसिरी पनबिजली परियोजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में भाग ले रहे हैं।
गोगोई ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमें केन्द्रीय गृह मंत्रालय से खुफिया रिपोर्ट मिली है कि माओवादियों ने राज्य में बड़े बांधों का विरोध करने के लिए ‘मेगा डैम रसिस्टेंस फोरम’ के नाम से मोर्चा बनाया है।’ उन्होंने कहा कि मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार यह मोर्चा दो साल पहले बनाया गया था। माओवादियों द्वारा प्रदर्शन का नेतृत्व करने के बारे में पूछे जाने पर गोगोई ने कहा, ‘कई संगठन बड़े बांधों का विरोध कर रहे हैं और यह फोरम भी बड़े स्तर पर इसमें शामिल है।’
उन्होंने कहा कि वे (फोरम) चीन में बन रहे बड़े बांधों का विरोध नहीं करते हैं क्योंकि यहां उनके विरोध से उस देश को फायदा पहुंचेगा। अगर हमने जल संसाधन के उपयोग से जुड़ी अंतरराष्ट्रीय संधि के अभाव में जल संसाधनों का उपयोग करने का अपना अधिकार हासिल नहीं किया तो चीन हमारे जल की दिशा बदल देगा।
उन्होंने कहा कि सुबानसिरी परियोजना से किसी भी व्यक्ति का विस्थापन नहीं होगा। गोगोई ने कहा कि सरकार इस बात से चिंतित है कि बड़े बांधों के निर्माण, उद्योग और अन्वेषण संबंधी क्रियाकलापों की वजह से लोग विस्थापित हो रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 12, 2012, 20:05