Last Updated: Friday, December 9, 2011, 08:01
जमुई : बिहार के जमुई जिले के खरा थाना अंतर्गत पकरी गांव में एक पुल और एक पानी टंकी के निर्माण कार्य में लगे सात मजदूरों को शुक्रवार सुबह माओवादियों ने अपहरण कर लिया। सहायक पुलिस अधीक्षक पुष्कर आनंद ने बताया कि बीती देर रात 40 से 50 की संख्या में पकरी गांव पहुंचे सशस्त्र माओवादियों ने वहां एक पुल और एक पानी टंकी के निर्माण कार्य में लगे सात मजदूरों का अपहरण किया और उन्हें गडही जंगल की ओर ले गए।
उन्होंने बताया कि पुल निर्माण निगम द्वारा क्यूल नदी पर बनाए जा रहे एक पुल पर मजदूरी का काम कर रहे चंदन यादव, प्रदीप यादव, फुलटुस यादव और विजय सिंह का अपहरण कर लिया गया, जबकि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की पकरी गांव में बनाई जा रही एक पानी की टंकी पर काम कर रहे रविन्द्र यादव, योगेन्द्र यादव और अनिल सिंह का अपहरण कर लिया। इन मजदूरों का अपहरण लेवी की मांग को लेकर माओवादियों द्वारा किए जाने की आशंका जताते हुए उन्होंने कहा कि मजदूरों की सकुशल बरामदगी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि एक माह पूर्व जमुई जिले के सोनो थाना अंतर्गत बलथर गांव में करनाल नदी पर बनाए जा रहे एक पुल के निर्माण कार्य में लगे नौ मजदूरों का माओवादियों द्वारा अपहरण कर लिया गया था, जिन्हें बाद में उन्होंने रिहा कर दिया था।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 9, 2011, 13:31