Last Updated: Tuesday, February 19, 2013, 13:27
तिरूवनंतपुरम : एर्नाकुलम जिले के मुवत्तूपुझा में माओवाद समर्थक एक संगठन के नेता को उसके आवास से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आज बताया कि रिवोल्यूशनरी डेमोक्रेटिक फ्रंट के नेता अजयन मन्नुर को कल गिरफ्तार किया गया। उस पर गत 29 दिसंबर को अलपुझा जिले के मावेलिक्कारा में माओवादियों से कथित संबंध रखने वालों के साथ बैठक करने का आरोप है।
अजयन पर हाल ही में एर्नाकुलम जिले के विभिन्न भागों में पर्चे वितरित करने का भी आरोप है। उसे प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया जिन्होंने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 19, 2013, 13:27