माकपा ऑफिस के पास मानव की हड्डियां बरामद

माकपा ऑफिस के पास मानव की हड्डियां बरामद

मिदनापुर : पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में मीरबाजार स्थित माकपा के पार्टी कार्यालय के पास एक सूखे पड़े तालाब से आज मानव की हड्डियां बरामद की गई।

कुछ लोगों ने पार्टी कार्यालय के पीछे स्थित इस सूखे तालाब में आज कुत्तों को एक बोरी को खींचते देखा।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस इस बोरी को ले गई और इस सिलसिले में एक मामला दर्ज कर लिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 23, 2013, 08:46

comments powered by Disqus