Last Updated: Wednesday, August 1, 2012, 14:45
तिरुवनंतपुरम: केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता पी. जयराजन को पुलिस ने इस साल फरवरी में इंडियन मुस्लिम लीग के कार्यकर्ता अब्दुल शकूर की हत्या के मामले में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें जेल भेज दिया गया है। जयराजन को कन्नूर में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। उन्हें लगातार तीसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उन्हें दो सप्ताह के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वह कन्नूर जेल में रहेंगे।
जयराजन जब पूछताछ के लिए जा रहे थे तो बड़ी संख्या में उनके साथ विधायक और पार्टी के समर्थक थे। गिरफ्तारी के बाद नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं ने जयराजन को अदालत ले जा रही पुलिस पर पथराव किया।
वहीं, जयराजन ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, मुस्लिम लीग तथा पुलिस ने मुझे इस मामले में फंसाने के लिए साजिश की, जबकि मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं है। मैं इन सबसे डरने वाला नहीं हूं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 1, 2012, 14:45