माकपा विधायक की जूते से पिटाई - Zee News हिंदी

माकपा विधायक की जूते से पिटाई

 

मेदिनीपुर (पश्चिम बंगा) : माकपा के विधायक सुशांत घोष की मंगलवार को एक स्थानीय अदालत के पास एक व्यक्ति ने जूते से पिटाई कर दी जिससे वह घायल हो गए। घोष के खिलाफ उनके पैतृक घर के पास कंकाल मिलने के मामले की सुनवाई हो रही है।

 

पुलिस ने बताया कि अदालत के बाहर नारेबाजी कर रही भीड़ से एक व्यक्ति दौड़ कर आया और घोष की जूते से पिटाई कर दी। गरबेटा के विधायक उस समय चतुर्थ अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अभिजीत सोम के समक्ष पेश होने जा रहे थे।

 

विधायक के साथ मारपीट करने वाला व्यक्ति भाग निकला और पुलिस उसे पकड़ने में नाकाम रही। पूर्व मंत्री को उच्चतम न्यायालय से तीन फरवरी को सशर्त जमानत मिली थी। न्यायालय की शर्त के अनुसार उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करने के पूर्व स्थानीय अदालत को सूचित करना होता है।
घोष के घर के पास पिछले साल जून में एक गड्ढे से पांच कंकाल बरामद किए गए थे।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 6, 2012, 18:08

comments powered by Disqus