माघ पूर्णिमा के लिए बढ़ने लगी श्रद्धालुओं की भीड़

माघ पूर्णिमा के लिए बढ़ने लगी श्रद्धालुओं की भीड़

माघ पूर्णिमा के लिए बढ़ने लगी श्रद्धालुओं की भीड़संगम (इलाहाबाद): इलाहाबाद में चल रहे महाकुंभ मेले में 25 फरवरी को माघ पूर्णिमा पर शाही स्नान के लिए श्रद्धालु संगम पहुंचने लगे हैं। बारिश के बाद बिगड़ी मेले की रौनक फिर लौटने से श्रद्घालुओं में खुशी है। गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम पर बने विभिन्न घाटों पर सुबह से श्रद्घालु हर-हर गंगे का उद्घोष करते हुए आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।

स्नान के बाद पूजा-अर्चना करके श्रद्घालु विभिन्न भंडारों में प्रसाद ग्रहण करके सत्संग और भागवत कथा का आनंद उठा रहे हैं। बीते सप्ताह बारिश के बाद बिगड़ी मेले की रंगत फिर लौट आई है।

मेला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक, माघ पूर्णिमा के शाही स्नान के मद्देनजर मेले में श्रद्घालुओं का जमावड़ा शुरू हो गया है। आने वाले दिनों में लगातार इसमें वृद्धि होगी। शुक्रवार को करीब चार लाख श्रद्घालुओं के स्नान की उम्मीद है।

मकर संक्रांति से शुरू हुए महाकुंभ मेले में अब तक करीब साढ़े छह करोड़ श्रद्घालु स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ मेले का समापन 10 मार्च को होना है।

मेले में सुरक्षा के इंतजाम पहले की तरह चाक-चौबंद हैं। महाकुंभ मेले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर. के. एस. राठौर ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि हैदराबाद में गुरुवार देर शाम हुए बम विस्फोटों के बाद अतिरिक्त चौकसी बरती जा रही है।

मेले में प्रवेश करने वाले हर शख्स और वाहन की जांच हो रही है। सीसीटीवी कैमरों से मेले की निगरानी की जा रही है। मेला क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर राज्य पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 22, 2013, 14:16

comments powered by Disqus