मानसून की भविष्यवाणी पर मौसम विभाग को फटकार

मानसून की भविष्यवाणी पर मौसम विभाग को फटकार

मानसून की भविष्यवाणी पर मौसम विभाग को फटकारज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: मानसून पर दिल्ली मौसम विभाग की अलग-अलग भविष्यवाणियों पर केंद्र सरकार ने उसे लताड़ लगाई है। सरकार की तरफ से मौसम विभाग को खत देकर पूछा गया है कि अनुमान में बार-बार गलती क्यों हो रही है।

मौसम विभाग को केंद्र ने निर्देश दिया है कि सभी राज्यों के मौसम विभाग से डेटा इकट्ठा कर उसका आकलन करें और गलतियों को सुधारा जाए।

दरअसल केंद्र के इस फटकार की वजह मौसम विभाग की मानसून पर रोजाना बदलती भविष्यवाणियों की है। मई में मौसम विभाग ने कहा था कि मानसून 29 मई को आएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ फिर मौसम विभाग ने 15 दिन पहले कहा कि मानसून तय वक्त पर आएगा लेकिन फिर ऐसा नहीं हुआ। दिल्ली में मानसून 29 मई को आता है। 10 दिन पहले मौसम विभाग ने कहा कि मानसून में 6 दिन की देरी होगी और यह भविष्यवाणी भी गलत साबित हुई। मौसम विभाग ने फिर यह भविष्यवाणी की कि दिल्ली में चार जुलाई को गरज के साथ छींटे पड़ेंगे और मानसून आ जाएगा जो गलत साबित हुआ। फिर मौसम विभाग ने कहा कि मानसून 5-6 जून तक पहुंच जाएगा और यह भी गलत होता दिख रहा है।

वैसे मौसम विभाग के मुताबिक अभी मानसून से गुजरात,यूपी और राजस्थान के कुछ इलाकों पर असर दिखाया है लेकिन पूरे देश में तेज बारिश का मौसम बनने में अभी चार से पांच दिनों का वक्त लग सकता है। मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश की अगली भविष्यवाणी आठ जुलाई को की है।

First Published: Thursday, July 5, 2012, 22:30

comments powered by Disqus