मानहानि केस का सामना करूंगा: करुणानिधि

मानहानि केस का सामना करूंगा: करुणानिधि


चेन्नई : द्रमुक प्रमुख एम. करुणानिधि ने मंगलवार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता पर निशाना साधते हुए कहा कि वह मानहानि के मुकदमे का सामना करेंगे। पर्वतीय इलाके कोदानंद में जयललिता के ठहरने को लेकर करूणानिधि की टिप्पणी को लेकर मुख्यमंत्री ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया है।

पूर्व मुख्यमंत्री करूणानिधि ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के नाम लिखे पत्र में कहा कि पहले भी कई मामले न सिर्फ उनके, बल्कि बेटे एम के स्टालिन, विपक्षी नेता विजयकांत, पीएमके संस्थापक डॉक्टर एस. रामदास और कुछ मीडिया के समूहों के विरूद्ध दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मैं मुकदमे का सामना करने के लिए तैयार हूं। मामले को अदालत के समक्ष आने दीजिए। मैं सभी सवालों का जवाब दूंगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 14, 2012, 23:08

comments powered by Disqus