मामूली विवाद में तीन सगे भाईयों की हत्या

मामूली विवाद में तीन सगे भाईयों की हत्या

जींद (हरियाणा) : जिले के गांव खरल में मामूली विवाद के कारण चचेरे भाईयों ने तीन सगे भाईयों की तेजदार हथियारों व लाठी-डंडे से मारकर हत्या कर दी। झगड़े में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने बताया कि गांव खरल में आज सुबह करीब 9 बजे एक परिवार के दो भाई जिले सिंह व रामस्वरूप के पुत्रों में धान की फसल से घास उखाड़कर मेढ पर रखने को लेकर विवाद हो गया। इस संघर्ष में 50 वर्षीय सतबीर, 46 वर्षीय राजकुमार, 35 वर्षीय बलराज की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि राजकुमार का बेटा अमरजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों द्वारा घायल अमरजीत को सामान्य अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया। खेत में दोनों परिवारों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक हमलावर मौके से फरार हो चुके थे। पुलिस ने मृतकों के शवों का सामान्य अस्पताल नरवाना में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

गढ़ी थाना पुलिस ने मृतक राजकुमार के बेटे गुरमीत की शिकायत पर उसके ताऊ के दो बेटों शिल्ली व राजेश, भांजे गांव माजरा निवासी मनजीत, विक्की, तेजवीर व दो-तीन अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। राणा ने बताया कि एक आरोपी को पकड़ लिया गया है। सभी मुलजिमों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 4, 2013, 18:31

comments powered by Disqus