Last Updated: Tuesday, August 7, 2012, 16:35

ज़ी न्यूज ब्यूरो
लखनऊ: मायावती के पार्कों की खाली जमीन पर अस्पताल बनाने का ऐलान करने वाले अखिलेश यादव अब उस जमीन पर समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्र के नाम पर पार्क बनवाना चाहते हैं।
राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इसकी आधारशिला रखी।
अखिलेश यादव के इस फैसले से बीएसपी नाराज है और वह इसका विरोध कर रही है। 367 एकड़ में बनने जा रहा यह पार्क मायावती के ड्रीम प्रोजेक्ट से चार गुना ज्यादा बड़ा होगा। इसका मतलब यह हुआ कि मायावती के शासन में बने सारे पार्क इससे छोटे होंगे।
300 एकड़ के समाजवादी पार्क में 90 फीसदी हरियाली होगी। साइकिल का ट्रैक होगा, जॉगिंग ट्रैक होगा, लेकिन इसमें अस्पताल नहीं बनेगा। मायावती के पार्क में अंबेडकर स्मारक 98 एकड़, अंबेडकर गोमती विहार 80 एकड़, कांशीराम स्मारक और इको पार्क 228 एकड़, नोएडा दलित प्रेरणा स्थल 88 एकड़, बादलपुर बुद्ध पार्क 35 एकड़ जमीन पर बना है।
यह पार्क समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट है। राज्य सरकार ने अभी तक इस बात का ऐलान नहीं किया है कि इस पार्क पर कितनी लागत आएगी लेकिन यह घोषणा जरूर की है कि इस प्रोजेक्ट के लिए धन मुहैया कराया जाएगा।
First Published: Tuesday, August 7, 2012, 16:35