मायावती को जेल जाने का डर : सपा

मायावती को जेल जाने का डर : सपा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि राज्य में उनकी पूर्ववर्ती सरकार ने भ्रष्टाचार के नये-नये कीर्तिमान कायम किये थे और उनका समूचा मंत्रिमण्डल बेईमानी में आकंठ डूबा था।

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री तथा सपा के प्रान्तीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मायावती को सभ्यतापूर्ण भाषा का ज्ञान नहीं है। प्रदेश में उनकी अगुवाई वाली पिछली सरकार ने भ्रष्टाचार के नये-नये रिकार्ड बनाए हैं और उनका पूरा मंत्रिमण्डल बेईमानी में डूबा था। अब मायावती जेल जाने की आशंका से भयभीत हैं। इसलिये वह प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू कराना चाहती हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि मायावती का आचार-विचार ‘बे-लगाम’ हो चुका है। उनके पांच साल के शासनकाल में प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं रह गयी थी। मायावती ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए जमीनों पर अवैध रूप से कब्जे किये।

चौधरी ने कहा कि अगर मायावती या उनकी पार्टी के नेताओं से सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि बसपा अध्यक्ष मायावती ने आज उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम होने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल तथा केन्द्र सरकार से सूबे में राष्ट्रपति शासन लागू कराने की मांग की थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 16, 2013, 18:59

comments powered by Disqus