Last Updated: Saturday, July 28, 2012, 14:14

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश के लखनउ में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती की मूर्ति तोड़े जाने का मामला शांत भी नहीं हुआ था, कि राज्य के आजमगढ़ जिले में अराजक तत्वों ने तीन अलग-अलग गांवों में बसपा प्रणेता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त कर दीं।
इन घटनाओं से नाराज बसपा कार्यकर्ताओं ने करीब चार घंटे तक मार्ग जाम किया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि अराजक तत्वों ने कल देर रात मेहनगर क्षेत्र के कटात-चककटात गांव में स्थित अम्बेडकर प्रतिमा को खंडित करके उसका एक हिस्सा खेत में फेंक दिया।
नयी पलिया तथा जियासठ गांवों में स्थित अम्बेडकर प्रतिमाओं को भी क्षतिग्रस्त किया गया। आज सुबह इन मूर्तियों के अवशेष देखकर ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि नाराज ग्रामीणों तथा बसपा कार्यकर्ताओं ने घटना के विरोध में कटात-चककटात के मुख्य मार्ग पर करीब चार घंटे तक जाम लगाया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा नयी मूर्तियां लगवाने तथा जिम्मेदार अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने पर ही जाम खुल सका।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 28, 2012, 14:14