माया पर लगे आरोपों की जांच हो : उमा - Zee News हिंदी

माया पर लगे आरोपों की जांच हो : उमा




लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने कांग्रेस एवं संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी से पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती और उनके भाई आनंद कुमार के विरुद्ध लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कराए जाने की मांग की है।

 

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने गुरुवार को बताया, उमा भारती ने पांच दिसम्बर को पार्टी सचिव किरीट सोमैया द्वारा मायावती के भाई आनंद कुमार और उनकी पत्नी के विरुद्ध पांच दिसम्बर को लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों से संबंधित दस्तावेज उसी दिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव राहुल गांधी को फैक्स कर दिए थे।

 

पाठक ने बताया है कि उमा भारती ने बुद्धवार को सोनिया गांधी और राहुल गांधी को अलग-अलग भेजे पत्रों में चुनौती दी है कि वे मायावती उनके भाई आनंद कुमार तथा उनकी पत्नी के विरुद्ध पार्टी द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कराए और यदि आरोप गलत पाए गए तो भाजपा नेताओं के विरुद्ध कार्रवाई करे, वरना आरोपियों के विरुद्ध जांच कराए।

 

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव राहुल गांधी को लिखे उमा भारती के पत्र की प्रतियां भी मीडिया को वितरित की है। जिसमें उमा भारती ने कहा है, केन्द्र सरकार के पास बहुत सी जांच एजेंसियां है। आप केन्द्र सरकार से मायावती उनके भाई आनंद कुमार और पत्नी के विरुद्ध सोमैया द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि में भेजे गए दस्तावेजों की जांच करवा ले। यदि आरोप गलत पाए जाए तो हमें सजा मिले और यदि दस्तावेजों की सत्यता प्रमाणित हो तो मायावती एवं उनके परिजनों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। (एजेंसी)

 

 

First Published: Thursday, December 8, 2011, 23:27

comments powered by Disqus