Last Updated: Tuesday, November 27, 2012, 19:53
मालदा : पश्चिम बंगाल के मालदा जिला स्थित मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में आज चार बच्चों की मौत हो गई, जिससे शनिवार से यहां मरने वाले बच्चों की संख्या 23 पहुंच गई।
अधीक्षक उच्छल कुमार भद्र ने बताया कि काफी कम वजन के इन सभी बच्चों की उम्र एक साल से कम थी और ये सभी कुपोषण के शिकार थे। उन्होंने कहा कि इन बच्चों को गंभीर हालत में दूर-दराज के इलाकों से यहां लाया गया था।
भद्र ने कहा कि इसके अलावा राज्य के उत्तरी इलाके में स्थित इस जिले में तापमान में अचानक आई गिरावट भी इन बच्चों के लिए नुकसानदायक साबित हुई।
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि यहां के शिशु विभाग में अब जगह की कमी है और संक्रमण को पूरी तरह नहीं रोका जा सकता, क्योंकि उनकी मां भी उनके साथ हैं। गौरतलब है कि इस विभाग पर पड़ोस के दो जिलों की भी आवश्यकता पूरी करने की जिम्मेदारी है। सूत्रों ने बताया कि विभाग के गंभीर मरीजों को नियोनैटल केयर यूनिट के 22 बिस्तरों पर भर्ती किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 27, 2012, 19:53