मालदा के अस्पताल में नौ शिशुओं की मौत - Zee News हिंदी

मालदा के अस्पताल में नौ शिशुओं की मौत

मालदा: मालदा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में 12 घंटे में नौ शिशुओं की मौत हो गई है तथा इसी अस्पताल में दो महीने पहले 20 नवजात बच्चों की मौत हो गई थी।

 

अस्पताल सूत्रों ने बताया कि इन नौ बच्चों की मौत बुधवार शाम से गुरुवार सुबह के बीच हुई। इनमें से सात बच्चे एक से 26 दिन के बीच के जबकि दो अन्य छह से आठ महीने के बीच के थे।

 

इन बच्चों में से छह बच्चों की मौत अस्पताल में हाल में शुरू नवजात देखभाल इकाई में हुई जहां पर केवल गंभीर रूप से बीमार मरीजों को भर्ती किया जाता है। तीन अन्य बच्चों की मौत बच्चों के जनरल वार्ड में हुई।

 

इन सभी बच्चों को ग्रामीण अस्पतालों से लाया गया था और ये सभी जन्म के समय कम वजन तथा सांस लेने में परेशानी संबंधी जटिलताओं से पीड़ित थे।

 

गत वर्ष 25 से 28 अक्तूबर के बीच बी सी राय चिल्ड्रेन हास्पिटल में 16 बच्चों की मौत हुई। इससे पहले उसी वर्ष 18 जुलाई को 8 बच्चों की मौत हुई थी। गत वर्ष 27.28 अक्तूबर को बर्दवान मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में 12 शिशुओं की मौत हुई थी।  (एजेंसी)

First Published: Friday, April 6, 2012, 16:59

comments powered by Disqus