मालदा में अब तक 27 मासूमों की मौत

मालदा में अब तक 27 मासूमों की मौत

मालदा : पश्चिम बंगाल के मालदा कालेज एवं अस्पताल में बीते शनिवार से 27 बच्चों की मौत हो चुकी है। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि तीन बच्चों की मौत आज सुबह हुई, जबकि एक बच्चे की मौत मंगलवार रात हुई थी।

उनका कहना है कि बच्चों की मौत की वजह कुपोषण, वजन कम होना और समय से पहले पैदाइश है। इन बच्चों को बेहद गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया था। सूत्रों ने कहा कि यहां जिन बच्चों की मौत हुई है, उनमें ज्यादातर को कई दूसरे जिलों उत्तरी दिनाजपुर, दक्षिणी दिनाजपुर और झारखंड से लाया गया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 28, 2012, 13:19

comments powered by Disqus