Last Updated: Friday, January 27, 2012, 11:50
मालदा (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के सरकारी मालदा सदर अस्पताल में शुक्रवार को पांच और बच्चों की मृत्यु होने के बाद पिछले 10 दिनों में मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 40 पर पहुंच गई। अस्पताल प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि कल रात मरने वाले बच्चों में चार 15 दिन से कम आयु थे।
उन्होंने बताया कि इनमें से ज्यादातर बच्चे जन्म के समय से ही औसत से कम वजन के थे और न्यूमोनिया से पीड़ित थे। इनमें से ज्यादातर बच्चे मालदा के आंतरिक इलाकों से मालदा जिला अस्पताल में लाए गए थे। अस्पताल प्राधिकरण ने बताया कि रोज यहां करीब 60 बीमार बच्चों को भर्ती किया जाता है, जो अस्पताल की क्षमता से करीब तीन गुना है।
उन्होंने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अस्पताल में चिकित्सकों नर्सो और बिस्तरों की संख्या बढ़ायी जा रही है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 27, 2012, 17:20