मालेगांव ब्लास्ट : एनआईए को मिली लोदी की ट्रांजिट रिमांड

मालेगांव ब्लास्ट : एनआईए को मिली लोदी की ट्रांजिट रिमांड

इंदौर : एक स्थानीय अदालत ने आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को 2006 के मालेगांव बम विस्फोट मामले को लेकर गिरफ्तार किए मनोहर लोदी की तीन दिनों की ट्रांजिट हिरासत दे दी। 31 वर्षीय लोदी को एनआईए ने कल इंदौर जिले के हतोद तहसील के गुरदखेरी गांव से गिरफ्तार किया था।

लोदी के वकील रंजन शर्मा ने बताया कि मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट प्रियदर्शन शर्मा की अदालत ने एनआईए को तीन दिनों की ट्रांजिट हिरासत दे दी। एनआईए लोदी को सोमवार को मुंबई में मकोका अदालत में पेश करेगी। इससे पहले बचाव पक्ष ने दलील दी थी कि लोदी को एक दिन की हिरासत में भेजा जाए। महाराष्ट्र के मालेगांव शहर में आठ सितंबर, 2006 को चार बम विस्फोटों में 35 लोग मारे गए थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 30, 2012, 00:52

comments powered by Disqus