मासूम बच्ची की अपहरण के बाद हत्या

मासूम बच्ची की अपहरण के बाद हत्या

गाजियाबाद : सिहानीगेट थाना क्षेत्र में रहने वाले एक मजदूर की मासूम बच्ची की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। आरोपियों ने मासूम के चेहरे को भी तेजाब से जला डाला। इस मामले में दुश्कर्म की आशंका भी जताई गई है।

गुरुवार सुबह मासूम का शव मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों ने घटना के विरोध में जमकर हंगामा किया। लोगों ने मासूम की लाश रोड पर रखकर जाम भी लगा दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए। बाद में पुलिस ने भीड़ को भगाने के लिए लाठीचार्ज भी किया और आंसू गैस के गोले भी दागे। इतने पर भी भीड़ नहीं हटी तो पुलिस ने रबर की गोलियां भी चलाई। इसमें कई पुलिसकर्मी समेत एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को सिहानीगेट थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में रहने वाले एक मजदूर की छह साल की बेटी बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान अचानक गायब हो गई थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 10, 2013, 23:35

comments powered by Disqus