Last Updated: Saturday, September 22, 2012, 09:26
गुडगांव : मानेसर खो गांव में 20 जून को 70 फुट गहरे बोरवेल में गिरने से मृत चार वर्षीय बच्ची माही से जुड़े मामले की मजिस्ट्रेट जांच में छह लोगों को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।
जांच अधिकारी सह उपायुक्त के एम पांडुरंग की ओर से जिला मजिस्ट्रेट पी सी मीणा को सौंपे गए 204 पन्ने की जांच रिपोर्ट में छह लोगों को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।
इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराये गए लोगों में इमारत का मालिक रोहतास तयाल, देखरेख करने वाला सुरेन्द्र सिंह और ग्राम पंचायत की सरपंच शामिल है। जांच रिपोर्ट के मुताबिक, तयाल ने बिना अनुमति प्राप्त किये बोरवेल खुदवाया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 22, 2012, 09:26