माही को बचाने के प्रयास जारी, चट्टान बनी बाधा

माही को बचाने के प्रयास जारी, चट्टान बनी बाधा


गुड़गांव : लगभग 70 फुट गहरे बोरवेल में गिरी चार साल की माही को बचाने के प्रयास अभी भी जारी हैं। लगभग 48 घंटे के बाद भी उसे अभी तक सुरक्षित नहीं निकाला जा सका है। माही और उसकी जिंदगी के बीच एक चट्टान बाधा बन गई है। बचाव दल इस बाधा को पार करने में जुटा है।

बचाव जल से जुडे एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एक बडे बोर मशीन के द्वारा 75 फीट तक खुदाई की जी चुकी है। दोनों गड्ढों के बीच की दूरी आठ फिट है लेकिन उसे खोदने के काम मे एक पत्थर बड़ी बाधा बन गया है।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी नीरज उपाध्याय की पांच साल की बेटी माही बुधवार को उस समय बोरवेल में गिर गई, जब उसका जन्मदिन मनाया जा रहा था। नीरज मानेसर में एक कारखाने में सुरक्षा पर्यवेक्षक हैं और कसान गांव मे अपनी पत्नी और दो बच्चों को साथ रहते हैं। आर्मी की 3 इंजिनियर रेजीमेंट और एनएसजी इस बचाव कार्य मे जुटी है।

एक अधकिारी के अनुसार बच्ची और बचाव कíमयों तक एक पाइप के द्वारा ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है। इस बीच पुलिस ने प्लॉट के मालिक नजफगढ़ निवासी रोहतेश सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया लेकिन लगातार प्रयासों के बाद भी उसे गिरफ्तार नही किाया जा सका है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 23, 2012, 01:18

comments powered by Disqus