Last Updated: Tuesday, August 2, 2011, 09:45

बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले में मंगलवार को भारतीय वायु सेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में पायलट की मौत हो गई है.
वायु सेना के एक अधिकारी के मुताबिक मिग-21 टाइप-96 लड़ाकू विमान मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उसमें सवार पायलट की मौत हो गई है.
अधिकारी ने बताया कि जब तक पायलट के परिजनों को उसकी मौत की सूचना नहीं दे दी जाती, तब तक उसकी पहचान जाहिर नहीं की जाएगी। इस दुर्घटना की जांच की जा रही है.
First Published: Wednesday, August 3, 2011, 14:06