Last Updated: Thursday, February 28, 2013, 11:56

एजल : मिजोरम की चलफिल विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ कांगेस के नगुरदिंगलियाना ने मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) उम्मीदवार लालवेलहिमा हमर को 2,834 मतों के अंतर से पराजित कर दिया है।
इस सीट पर 1972 के बाद का यह सबसे बड़ा जीत का अंतर है। नगुरदिंगलियाना को 7,005 मत मिले, जबकि हमर को 4,171 मतों से ही संतोष करना पड़ा।
इस सीट पर 23 फरवरी को मतदान हुआ था। मिजोरम पीपुल्स कांफ्रेंस (एमपीसी) के उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री थेनफुंगा साइलो के बेटे एल. साइलो को महज 1,273 मत मिले हैं। वह तीसरे स्थान पर रहे। भाजपा के उम्मीदवार सी रामकिनलोवा को महज 58 मत मिले। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 28, 2013, 11:56