Last Updated: Tuesday, February 5, 2013, 13:41
आइजोल: मिजोरम सरकार ने अलगाववादी संगठन, हमार पीपुल्स कंवेंशन डेमोक्रेट्स (एचपीसी-डी) के साथ छह महीने के लिए एक शांति समझौता किया है। इस समझौते के तहत अगले छह माह तक अलगाववादियों के खिलाफ कोई अभियान नहीं चलाया जाएगा, बशर्ते उन्हें समझौते की शर्तों का पालन करना होगा। मिजोरम के गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, "सरकारी अधिकारियों तथा एचपीसी-डी के सदस्यों ने समझौते पर पिछले सप्ताह आइजोल में हस्ताक्षर किए और उन्होंने निर्णय लिया कि यह छह माह तक प्रभावी रहेगा। यदि दोनों पक्षों के बीच सहमत बनी रहती है तो इसकी मियाद बढ़ाई जा सकती है।
समझौते के अनुसार, एचपीसी-डी के सदस्यों को हथियार व विस्फोटकों के बगैर राज्य में कहीं भी आने-जाने की छूट होगी। अधिकारी ने कहा, "यह भी निर्णय लिया गया है कि मिजोरम पुलिस तथा अर्धसैनिक बल के जवान तब तक एचपीसी-डी के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेंगे, जब तक कि वे समझौते की शर्तो का उल्लंघन नहीं करते।"
समझौते के अनुसार, एचपीसी-डी के सदस्यों को जबरन वसूली तथा धमकी सहित राज्य में गर-कानूनी तथा हिंसक गतिविधियों में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वे लोगों को मतदान करने से भी नहीं रोकेंगे।
अधिकारी ने कहा, "समझौते का पालन ठीक ढंग से किया जा रहा है या नहीं, इसकी देखरेख के लिए पुलिस अधीक्षक (विशेष शाखा) के नेतृत्व में सात सदस्यीय संयुक्त समिति बनाई गई है, जिसमें दोनों पक्षों के सदस्य शामिल हैं।" (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 5, 2013, 13:41