Last Updated: Thursday, July 18, 2013, 15:03

छपरा/पटना: बिहार के सारण जिले में एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में मध्याहन भोजन विषाक्तता के कारण मरने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या गुरुवार को बढ़कर 23 हो गई। एक अन्य मृत बच्चे को जिला प्रशासन को सूचित किये बिना उसके परिजनों द्वारा दफना दिए जाने की सूचना प्राप्त हुई है।
इस बच्चे की मौत के साथ सारण जिला मुख्यालय छपरा सदर अस्पताल में मरने वाले ऐसे बच्चों की संख्या अब बढकर 17 हो गयी है। विषाक्त भोजन करने से गंभीर रूप से बीमार पडे चार बच्चों की छपरा से पटना लाने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी, जबकि दो अन्य बच्चों की मौत पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान कल हो गयी थी। इस हादसे में बीमार पडी एक रसोईया और 24 अन्य बच्चों का पीएमसीएच में इलाज जारी है।
सारण के जिलाधिकारी अभिजीत सिन्हा ने बताया कि उक्त स्कूल की आरोपी प्रभारी शिक्षका मीना देवी को निलंबित कर दिया है और वह अपने पति और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ फरार है। उन्होंने कहा कि इस घटना के मद्देनजर मशरख प्रखंड के धरमसाती गंडामन गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि गत 16 जुलाई को माध्याह्न भोजन के तौर स्कूल में चावल, दाल और आलू एवं सोयाबीन की सब्जी खाने के बाद ये बच्चे उल्टी, पेट में दर्द की शिकायत के बाद बेहोश हो गए थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 18, 2013, 15:03