`मित्रा के साथ धक्का-मुक्की में एसएफआई कार्यकर्ता शामिल नहीं`

`मित्रा के साथ धक्का-मुक्की में एसएफआई कार्यकर्ता शामिल नहीं`

नई दिल्ली : मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की छात्र शाखा एसएफआई ने राजधानी में पश्चिम बंगाल के वित्तमंत्री अमित मित्रा के साथ धक्का-मुक्की को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार देते हुए आज दावा किया कि इसमें उसका कोई कार्यकर्ता शामिल नहीं नहीं था।

एसएफआई महासचिव रीताब्रत बनर्जी ने कहा कि मंगलवार को योजना आयोग कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन में एसएफआई के अतिरिक्त अनेक संगठन शामिल थे। बनर्जी ने कहा कि दुर्भाग्यवश, पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री से जुड़ी एक अप्रिय घटना हो गई। उस घटना में एसएफआई का कोई कार्यकर्ता शामिल नहीं था।

एसएफआई महासचिव ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं और इसे अस्वीकार करते हैं। छात्र नेता ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार और तृणमूल कांग्रेस इस घटना का उपयोग एसएफआई कार्यकर्ता सुदिप्त गुप्ता की मौत से लोगों का ध्यान हटाने के लिए कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 11, 2013, 21:41

comments powered by Disqus