मीडियाकर्मी से मारपीट में दो और गिरफ्तार - Zee News हिंदी

मीडियाकर्मी से मारपीट में दो और गिरफ्तार



जोधपुर : जिला पुलिस ने मथुरा दास माथुर अस्पताल के सामने कल मीडियाकर्मियों से मारपीट करने के आरोप में दो और लोगों को गिरफतार किया। इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढकर चार हो गई है।

 

पुलिस सूत्रों के अनुसार दो चैनल की ओबी वैन में तोड़फोड़ करने ओैर मीडियाकर्मियों से मारपीट करने के आरोप में भुगनाराम और राम नारायण को गिरफतार किया गया है। उन्होने इस मामले में और गिरफतारियों से इनकार नहीं किया है।

 

गौरतलब है कि मथुरा दास माथुर अस्पताल में भर्ती बख्रास्त मंत्री महिपाल मदेरणा के समर्थकों ने समाचार का संकलन करने पंहुचे मीडियाकर्मिों के साथ मारपीट की और उनके ओबी वैन में तोड़फोड़ की थी। महिपाल मदेरणा अस्पताल में भर्ती है। मदेरणा लापता नर्स भंवरी देवी प्रकरण में आरोपी हैं।

 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना के बाद जयपुर में एक उच्चस्तरीय बैठक में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को मीडियाकर्मियों के साथ किसी प्रकार का दुव्यर्वहार नहीं हो और पूरी सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 14, 2011, 13:49

comments powered by Disqus