मुंडे के भांजे बीजेपी छोड़, एनसीपी में शामिल-Munde`s nephew left BJP, NCP join

मुंडे के भांजे बीजेपी छोड़, एनसीपी में शामिल

मुंडे के भांजे बीजेपी छोड़, एनसीपी में शामिलमुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री गोपीनाथ मुंडे के भांजे एवं भाजपा विधानपाषर्द धनंजय मुंडे ने पार्टी से मंगलवार को नाता तोड़ लिया और औपचारिक रूप से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में शामिल हो गए।

धनंजय ने यहां विधान भवन में विधानपरिषद सभापति शिवाजीराव देशमुख को अपना त्यागपत्र सौंप दिया। उन्होंने इसके साथ ही भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया।

उन्होंने राकांपा दफ्तर में पत्रकारों को बताया कि उन्होंने डेढ़ साल पहले ही भाजपा से दूरी बना ली थी क्योंकि भाजपा नेतृत्व उनकी सेवाओं का उचित रूप से उपयोग नहीं कर रहा था।

धनंजय ने कहा कि पिछले साल जनवरी से मैं बीड जिले में राकांपा के लिए काम कर रहा था। राकांपा ने उसके बाद से जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव में बहुमत हासिल किया। पूर्व भाजपा नेता से जब पूछा गया कि क्या वह बीड लोकसभा या पार्ली विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने कहा कि उन्हें जिस क्षमता में भी कहा जाएगा वह राकांपा की सेवा करेंगे। धनंजय विधानसभा कोटे से विधानपरिषद में चुने गए थे और उनका तीन साल का कार्यकाल अभी बचा हुआ है।

वह 2009 में पार्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन गोपीनाथ मुंडे ने इस सीट के लिए अपनी बेटी पंकजा को चुना और धनंजय को विधान परिषद का सदस्य बनवाया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 2, 2013, 19:26

comments powered by Disqus