Last Updated: Wednesday, May 30, 2012, 20:19
मुंबई : मुंबई के बाहरी इलाके में स्थित एक बेकरी में रखे रसोई गैस सिलेंडरों में विस्फोट हो जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और आग में झुलसकर 29 लोग घायल हो गए। नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि उत्तर-पूर्वी मुम्बई स्थित ट्रॉम्बे के चीता कैम्प इलाके के निकट एक बेकरी में आग लग गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बेकरी में रखे एक सिलेंडर में विस्फोट होने के बाद आग लग गई। आग में तपने के बाद कई अन्य सिलेंडरों में भी विस्फोट हो गया। आग आस-पास के कई घरों तक फैल गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और आग में झुलसकर अन्य 29 लोग घायल हो गए। घायलों को सायन अस्पताल ले जाया गया है। मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 30, 2012, 20:19