Last Updated: Monday, March 4, 2013, 13:14
मुंबई: मुम्बई के मानखुर्द इलाके में स्थित झुग्गी-बस्ती के पास एक गस टैंकर में आग लग जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 14 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। सोमवार तड़के करीब दो बजे लगभग 18 टन एलपीजी (लिक्वि फाइड पेट्रोलियम गैस) गैस से भरे टैंकर में अचानक तेज विस्फोट के बाद आग लग गई।
आग लगे टैंकर के पलट जाने से पास की झुग्गी-बस्तियों में तेजी से फैली आग में तीन महिलाओं सहित 14 लोग घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है। अधिकारियों के मुताबिक 20 अग्निशामक वाहन, पानी से भरे टैंकर और प्राथमिक चिकित्सा के सामान घटनास्थल पर भेजे गए।
अग्निकांड से निपटने और बचाव कायरें के तहत मुम्बई के ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर परिवहन अस्थायी तौर पर रोक दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 4, 2013, 13:14