मुंबई बम धमाके का संदिग्ध गिरफ्तार - Zee News हिंदी

मुंबई बम धमाके का संदिग्ध गिरफ्तार



ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

मुंबई: 13 जुलाई को हुए मुंबई सीरियल धमाके में एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

यह गिरफ्तारी महाराष्ट्र एंटी टेररिज्म स्कवॉयड ने की. इस व्यक्ति की पहचान यूसुफ के रुप में की गई है जिसके बारे में यह कहा जा रहा है कि 13 जुलाई को मुंबई सीरियल धमाके में वह शामिल था.

13 जुलाई को मुंबई में तीन जगहों पर धमाका हुआ था जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

महाराष्ट्र एटीएस की टीम ने संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी गुजरात के सूरत में लिंबायत इलाके से की है. सूत्रों के मुताबिक यूसुफ का फोन मुंबई हमले के बाद से ट्रेस किया जा रहा था. फोन पर हुई कई लोगों से बातचीत और उसकी गतिविधियों के आधार पर ही उसे गिरफ्तार किया गया. सूरत में गिरफ्तार करने के बाद उसे मुंबई लाया गया है जहां मंगलवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा.

यूसुफ के बारे में यह कहा जा रहा है वह महाराष्ट्र के जलगांव से ताल्लुक रखता है और मुंबई बम धमकों के बाद गुजरात चला गया था.

इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम ने सोमवार को मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर 13 जुलाई को मुंबई बम धमाके के सिलसिले में चल रही जांच की समीक्षा की.

First Published: Tuesday, September 13, 2011, 11:26

comments powered by Disqus