मुंबई में तीन मंजिला इमारत में आग, कई लोग फंसे

मुंबई में तीन मंजिला इमारत में आग, कई लोग फंसे

मुंबई में तीन मंजिला इमारत में आग, कई लोग फंसेज़ी मीडिया ब्यूरो
मुंबई: दक्षिण मुंबई के बेलार्ड पियर एस्टेट एक्सचेंज इमारत में आज सुबह भीषण आग लग गई है। दमकल की 15 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है । सूत्रों ने बताया कि शॉट सर्किट की वजह से आग लगी और इमारत के कई हिस्सों फैल गई। इस तीन मंजिला इमारत में कई सरकार दफ्तार हैं। आग नारकोटिक्स ब्यूरो के कार्यालय में लगी।

खबर है कि इस इमारत में कई लोग फंसे हैं पर सुरक्षित हैं। उन्हें बाहर निकाने की कोशिश की जा रही है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि कई महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज के नुकसान होने की खबर है। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया गया है।

First Published: Wednesday, July 3, 2013, 12:03

comments powered by Disqus