मुंबई में स्‍कूल बसों की हड़ताल खत्‍म - Zee News हिंदी

मुंबई में स्‍कूल बसों की हड़ताल खत्‍म

 

मुंबई : मुंबई में स्‍कूल बस ऑपरेटरों की हड़ताल शुक्रवार को खत्‍म हो गई है। मुख्‍यमंत्री के भरोसे के बाद यह हड़ताल खत्‍म हुई है। मुख्‍यमंत्री ने स्‍कूल बस ऑपरेटरों की मांगों पर विचार का भरोसा दिया है। गौर हो कि कुद दिनों पहले शहर में स्कूली बसों की लापरवाही से हुई घटनाओं के चलते आरटीओ ने नए दिशा निर्देश जारी किए थे। इसके विरोध में स्कूली बस संगठन ने हड़ताल की घोषणा की थी। इससे शहर के अधिकांश हिस्‍से, ठाणे और नवी मुंबई के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता।

 

अभिभावक इस बात को लेकर काफी परेशान थे कि हड़ताल होने की स्थिति में वे अपने बच्‍चों को स्‍कूल कैसे भेजेंगे। स्कूल प्रबंधन के आह्वान के बावजूद अभिभावक और छात्रों की चिंता बरकरार थी। स्कूल बस चालकों की लापरवाही से अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई थी। इसके मद्देनजर आरटीओ ने स्कूल बसों की जांच की और 90 बसों से जुर्माना वसूला था। वहीं, आरटीओ ने नए नियम लागू करने का नोटिस स्कूली बस संगठन को थमा दिया था।

First Published: Friday, March 9, 2012, 21:58

comments powered by Disqus