Last Updated: Saturday, April 14, 2012, 11:52
पोर्टब्लेयर : स्थानीय सांसद विष्णुपद रे का कहना है कि जारवा समुदाय के लोग मुख्यधारा में शामिल होकर आधुनिक जीवनशैली अपनाना चाहते हैं। विष्णुपद ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस समुदाय की मांग को दबा कर रखना और उन्हें एकांतवास में छोड़ देना सही नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘संसद की एक स्थायी समिति अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के प्राचीन आदिवासियों के ‘धीमे और सरल’ परिवर्तन के लिए नीति की समीक्षा की सिफारिश कर चुकी है। लेकिन ऐसा करते वक्त उन आदिवासियों और उनकी सांस्कृतिक विरासत को न्यूनतम नुकसान होना चाहिए।’ गौरतलब है कि जारवा अंडमान द्वीप समूह के मौलिक लोगों में शामिल हैं और उनकी इस वक्त अनुमानित संख्या 250 से 400 के बीच है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, April 14, 2012, 17:22