Last Updated: Wednesday, October 12, 2011, 08:27
लखनऊ : चंदौली जिला प्रशासन ने रेलवे के अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं देने के आधार पर भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की मुगलसराय में होने वाली जनसभा के आयोजन की अनुमति रद्द की। जिलाधिकारी विजय कुमार त्रिपाठी ने इसकी पुष्टि की है।
मालूम हो कि वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी मंगलवार को 38 दिन की जन चेतना यात्रा पर 23 राज्यों की यात्रा पर निकले हैं। आज ही उनकी यात्रा बिहार से यूपी में प्रवेश करेगी जहां वाराणसी, मुगलसराय समेत कई स्थानों पर जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 12, 2011, 13:57