Last Updated: Sunday, September 29, 2013, 00:01
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने आज राज्य की पुलिस व्यवस्था में मामूली बदलाव करते हुए मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार का तबादला कर दिया। गृह विभाग के सूत्रों ने देर रात यहां बताया कि इस समय दिल्ली स्थित एम्स में इलाज करवा रहे मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार का तबादला करके उन्हें 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद का सेना नायक बनाया गया है।
सूत्रों ने बताया कि कन्नौज के पुलिस अधीक्षक हरि नारायण सिंह को मुजफ्फरनगर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। साथ ही उन्हे विशेष जांच प्रकोष्ठ का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। सूत्रों ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) मुकुल गोयल को आतंकवाद रोधी दस्ते तथा स्पेशल टास्क फोर्स का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 29, 2013, 00:01