Last Updated: Wednesday, September 11, 2013, 23:42
मुजफ्फरनगर/लखनऊ : दंगा प्रभावित मुजफ्फरगनर जिले में हालात में धीरे-धीरे हो रहे सुधार के बीच बुधवार को कर्फ्यू में पांच घंटे की ढील दी गयी जबकि बागपत में हुई सांप्रदायिक झड़प में एक कांस्टेबल जख्मी हो गया। पुलिस ने जिले से एके-47 की 41 गोलियां भी जब्त की है ।
उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) कानून एवं व्यवस्था अरूण कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि गंगा नहर से दो शव बरामद किए गए हैं जिससे मुजफ्फरनगर में मारे गए लोगों की संख्या 38 हो गयी है। हिंसा में 67 लोग जख्मी हुए हैं और 408 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एडीजीपी ने कहा कि 12 शवों को पोस्टमार्टम होना है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इनकी मौत सांप्रदायिक दंगों में हुई।
कुमार ने कहा कि हिंसा के सिलसिले में दो संदिग्धों - विक्रम सैनी और मुकर्रम को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत हिरासत में लिया गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में हुई झड़पों में 44 लोग मारे गए हैं। मुजफ्फरनगर में 38 लोगों के मारे जाने के अलावा मेरठ में दो और हापुर, बागपत, सहारनपुर और शामली में एक-एक लोगों के मारे जाने की सूचना है। पुलिस ने बताया कि बागपत के एक गांव में घर-घर में की जा रही छापेमारी के दौरान एक बंदूक, एके-47 राइफल की 41 गोलियां और 17 अन्य कारतूस जब्त किए गए हैं।
तीरथल गांव में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे तलाशी अभियान में चाकू, छुरियां, तलवारें भी जब्त की गयी हैं। दो समुदायों के बीच हुई झड़प में क्षेत्राधिकारी का एक गनर पथराव के दौरान जख्मी हो गया। मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि जिले में हालात काबू में हैं और आज दिन भर किसी अप्रिय घटना के होने की कोई सूचना नहीं है।
महानिरीक्षक (एसटीएफ) आशीष गुप्ता ने लखनऊ में संवाददाताओं से कहा, ‘जिले के कोतवाली, सिविल लाइंस और नई मंडी इलाकों में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गयी और बाद में इसे बढ़ाकर 5 बजे तक कर दिया गया।’ गुप्ता ने कहा कि बागपत के तीरथल गांव में दो समुदायों के बीच झड़प हुई जिसमें एक-दूसरे पर पत्थरबाजी की गयी । एक कांस्टेबल के सिर में चोटें आयी हैं।
मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी ने कहा कि कफ्र्यू में ढील के वक्त कड़ी चौकसी बरती गयी और अर्धसैनिक बल हाई अलर्ट पर हैं। सांप्रदायिक हिंसा के बाद शनिवार को प्रशासन ने कोतवाली, सिविल लाइंस और नई मंडी इलाकों में कर्फ्यू लागू कर दिया था। कल इन इलाकों में ढाई घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी गयी थी।
महानिरीक्षक (एसटीएफ) आशीष गुप्ता ने कहा कि तीरथल गांव में दोनों समुदाय को विश्वास में लेकर पुलिस ने तुरंत स्थिति पर काबू पा लिया । 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गुप्ता ने बताया कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है मगर तनाव बना हुआ है। पुलिस तथा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी दोनों संप्रदायों के लोगों से प्रभावी संवाद स्थापित करके भरोसा बहाल करने की कोशिश में लगे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि अफवाहें फैलाने का सिलसिला अब भी जारी है और प्रशासन ऐसी कोशिशों को नाकाम करने के लिए लोगों को बार-बार इनसे तथा मुजफ्फरनगर दंगों से कथित रूप से जुड़ी सीडी और वीडियो आदि से भ्रमित न होने के लिए आगाह कर रहा है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 11, 2013, 23:42