Last Updated: Sunday, September 8, 2013, 14:04
नई दिल्ली : मुजफ्फरनगर जिले में हुई हिंसा की घटनाओं के मद्देनजर प्रशासन ने दिल्ली-देहरादून एनएच-58 राजमार्ग को बंद कर दिया है। मेरठ मंडल के आयुक्त मंजीत सिंह ने रविवार सुबह बताया कि पड़ोस के जिले मुजफ्फरनगर में हुई हिंसा को देखते हुए ऐहतियात के तौर पर दिल्ली-देहरादून राजमार्ग को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि यातायात मार्ग में भी थोड़ा बदलाव किया गया है। मुजफ्फरनगर की तरफ जाने वाले वाहनों को मेरठ से वाया बागपत की तरफ से निकाला जा रहा है। आयुक्त ने कहा कि मेरठ जिले के निलोहा गांव में एक व्यक्ति के मारे जाने की घटना के अलावा मेरठ मंडल के कुछ इलाकों में छिटपुट घटनाएं जरुर हुई हैं लेकिन, कोई बड़ी अथवा गंभीर घटना अभी तक कहीं नही हुई है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 8, 2013, 14:04