मुजफ्फरनगर: 3 महिलाओं ने लगाया गैंगरेप का आरोप

मुजफ्फरनगर: 3 महिलाओं ने लगाया गैंगरेप का आरोप

मुजफ्फरनगर: 3 महिलाओं ने लगाया गैंगरेप का आरोप मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर जिले में फुगना गांव की तीन महिलाओं ने पुलिस में दर्ज कराई गई अपनी अलग अलग शिकायतों में उनके साथ सामूहिक कलात्कार किए जाने और उनके घरों को जलाए जाने का आरोप लगाया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आलोक प्रियदर्शी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि तीन महिलों ने कल पुलिस में दर्ज कराई गई अपनी अलग अलग लिखित शिकायतों में आरोप लगाया कि फुगना गांव में दंगाइयों ने उनके घरों पर हमला किया और उनके साथ सामूहिक बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि फुगना पुलिस थाने में इस मामले में 17 लोगों के खिलाफ तीन मामले दर्ज किए गए हैं।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर और उसके आस पास के इलाकों में हुई सांप्रदायिक हिंसा में 62 लोगों की मौत हो गई और 40,000 से अधिक लोग विस्थापित हो गए। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 30, 2013, 18:19

comments powered by Disqus