‘मुजाहिद के परिजनों को मुआवजा देगी सरकार’

‘मुजाहिद के परिजनों को मुआवजा देगी सरकार’

‘मुजाहिद के परिजनों को मुआवजा देगी सरकार’लखनऊ : दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना अहमद बुखारी ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस हिरासत में मरे संदिग्ध हूजी आतंकवादी खालिद मुजाहिद के परिजन को मुआवजा देने का आश्वासन दिया है।

बुखारी ने मुजाहिद की फैजाबाद से पेशी से लौटते वक्त बाराबंकी में हुई संदिग्ध हालात में मृत्यु के मामले को लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मुलाकात के बाद यहां संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष ने मुजाहिद के परिजन को समुचित मुआवजा देने का वादा किया है।

बुखारी ने बताया कि उन्होंने अखिलेश और मुलायम से मुलाकात के दौरान कहा कि मुजाहिद की मौत अफसोसजनक घटना है और इससे मुसलमानों में दुख और गुस्सा दोनों ही होगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार खालिद मुजाहिद और तारिक कासमी की गिरफ्तारी की जांच के लिये गठित निमेष आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी होती तो यह नौबत ही नहीं आती। बुखारी ने कहा कि वह मुजाहिद की मौत की सीबीआई जांच के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने बताया कि इस पर मुख्यमंत्री तथा सपा प्रमुख ने कहा कि मुजाहिद के परिजन जिस एजेंसी से जांच कराना चाहें, वह सरकार को मंजूर होगा।

वर्ष 2007 में उत्तर प्रदेश के लखनउ, फैजाबाद तथा वाराणसी कचहरी परिसरों में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में आरोपी मुजाहिद को कल फैजाबाद से पेशी से लौटते समय तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मुजाहिद के परिजन की मांग पर राज्य सरकार ने उसकी मौत के मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश कर दी है।

बुखारी ने दावा किया है कि मुलायम सिंह यादव और अखिलेश ने कहा कि सपा मुसलमानों से किया गया हर वादा पूरा करेगी और अब शिकायत का कोई मौका नहीं दिया जाएगा। हाल में सपा के खिलाफ बिगुल फूंकने वाले शाही इमाम ने कहा कि अगर सपा ने मुसलमानों से किये गये वादे पूरे किये तो उसका साथ देने पर दोबारा गौर किया जा सकता है लेकिन समर्थन करने का कोई भी फैसला लोकसभा चुनाव के वक्त ही किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 19, 2013, 23:34

comments powered by Disqus