Last Updated: Monday, February 25, 2013, 18:24
रायपुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है। छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश की सरकार ने मारे गए नक्सलियों पर सात लाख रूपए का ईनाम रखा था। बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज ‘भाषा’ को दूरभाष पर बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोरचोली गांव के जंगल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला बल के संयुक्त दल ने मुठभेड़ में दो वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस महीने की 23 तारीख को पुलिस को गंगालूर क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर गंगालूर थाना से जिलाबल और सीआरपीएफ के सयुंक्त दल को रवाना किया गया था। दल जब रविवार 24 तारीख को मुनगा और कोरचोली गांव की आगे बढ़ रहा था तब दोपहर बाद करीब तीन बजे कोरचोली गांव के जंगल के पास नक्सलियों ने पुलिस दल पर घात लगाकर हमला कर दिया। बाद में पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की और पुलिस बल तथा नक्सलियों के बीच रूक रूक कर रात भर गोलीबारी होती रही। बाद में पुलिस बल के बढ़ते दबाव से नक्सली घने जंगल की आड़ लेकर भाग गये।
अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह उजाला होने पर पुलिस ने घटना स्थल से दो काली वर्दीधारी नक्सलियों का शव तथा समीप ही एक नग 12 बोर बंदूक, दो नग हथगोला, पिमहामेधा, 20 नग प्रेशर बम मैक्नीजम, बैट्ररी, बारूद, बैनर, नक्सली साहित्य, 12 बोर का जिंदा कारतूस, 303 रायफल का जिंदा कारतूस, एसएलआर रायफल का खाली खोखा, एसएलआर का मैग्जीन, मेडिकल किट तथा दैनिक उपयोग की साम्रगी बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली है कि मारे गये दोनो नक्सली मिल्रिटी कम्पनी नम्बर दो के सदस्य थे जिनके उपर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा एक-एक लाख रूपये का ईनाम घोषित है तथा इनमें से एक नक्सली जो आन्ध्रप्रदेश के आदिलाबाद क्षेत्र में भी कार्य कर चुका है उसके सिर पर आंध्र प्रदेश सरकार ने पांच लाख रूपए का ईनाम घोषित किया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 25, 2013, 18:24