Last Updated: Monday, May 21, 2012, 08:03
जम्मू : जम्मू के किश्तवाड़ जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन का एक आतंकी मारा गया। वह सेना के जवान की हत्या में शामिल था।
किश्तवाड़-रामबाण क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक गरीब दास ने बताया कि जिले के पटिमाह क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद पुलिस ने आज सुबह घेरा डालकर तलाशी अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकियों द्वारा पुलिस बल पर गोलाबारी शुरू करने के बाद जवाबी कार्रवाई में हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी अख्तर हुसैन मारा गया।
पुलिस ने बताया कि मारे गये आतंकी के पास से एक-56 राइफल और दो मैगजीन बरामद हुई हैं। मारा गया आतंकी अख्तर राष्ट्रीय राइफल 17 के जवान नूर हुसैन की हत्या में शामिल था। उल्लेखनीय है कि इससे पहले अख्तर लश्कर ए तैयबा का प्रमुख था। दो बार आत्मसमर्पण के बाद वह हाल में ही हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़ा था।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 21, 2012, 13:34