मुफ्त LPG कनेक्शन, आधी राशि देगी कम्पनी

मुफ्त LPG कनेक्शन, आधी राशि देगी कम्पनी

मुफ्त LPG कनेक्शन, आधी राशि देगी कम्पनीनई दिल्ली : पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने दिल्ली में प्रत्येक नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन में सार्वजनिक तेल कंपनियों के वित्तीय योगदान को बढ़ाने को शुक्रवार को मंजूरी दे दी।

दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी को केरोसीन मुक्त शहर बनाने के लिए एक योजना के तहत गरीबों को नया एलपीजी कनेक्शन मुफ्त उपलब्ध करा रही है। यह कनेक्शन उन गरीब परिवारों को दिया जा रहा है जो अब तक केरोसीन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

नए एलपीजी कनेक्शन के लिए जमानत राशि को हाल ही में बढाकर 1400 रुपए से 1600 रपए किया गया था।

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज मोइली से मुलाकात की और उनसे आग्रह किया कि बढ़ी हुई जमानत राशि समान आधार पर वहन की जाए। सरकार केरोसीन मुक्त दिल्ली योजना के तहत बीपीएल तथा अंत्योदय परिवारों को नए कनेक्शन देने की प्रक्रिया फिर शुरू करेगी।

सूत्रों के अनुसार मोइली ने इस पर सहमति जताते हुए आदेश जारी किए। इसके अनुसार सार्वजनिक कंपनियां (पीएसयू) अपनी सीएसआर बजट से हर कनेक्शन के लिए 800 रुपए देंगी। इतनी ही राशि दिल्ली सरकार देगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 16, 2012, 22:00

comments powered by Disqus