मुम्बई के दहिसर में इमारत गिरी, 7 लोगों की मौत

मुम्बई के दहिसर में इमारत गिरी, 7 लोगों की मौत

मुम्बई : मुम्बई के दहिसर उपनगरीय इलाके में शनिवार को एक इमारत के धराशायी होने से सात व्यक्तियों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

इस घटना से मुम्बई और आसपास के क्षेत्रों में खराब आवासीय स्थिति एक बार फिर सामने आयी है। इस वर्ष अप्रैल के बाद से यह चौथी ऐसी घटना है।

अधिकारियों ने बताया कि इमारत ‘पीयूष’ सुबह साढ़े छह बजे धराशायी हुई। मलबे में फंसे अधिकतर स्थानीय सब्जी विक्रेता हैं। स्थानीय निकाय के अधिकारियों ने इमारत को दो वर्ष पहले ही खाली करा दिया था क्योंकि उसकी हालत बेहद जर्जर थी।

दहिसर से शिवसेना विधायक विनोद घोसालकर और स्थानीय कांग्रेस सांसद संजय निरूपम ने घटनास्थल का दौरा किया।

घोसालकर ने कहा कि इमारत को दो वर्ष पहले ही खाली करा लिया गया था क्योंकि नगर निगम अधिकारियों ने उसे ‘जर्जर’ घोषित कर दिया था। उसका फिर से पुनर्निर्माण किया जाना था लेकिन बिल्डर और फ्लैट मालिकों के बीच मुकदमेबाजी के चलते उसका निर्माण बीच में अटक गया। इसी बीच स्थानीय श्रमिकों और विक्रेताओं ने उसमें शरण ले ली।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 23, 2013, 00:22

comments powered by Disqus