Last Updated: Tuesday, October 23, 2012, 12:39
मुम्बई: देश के दूसरे समुद्री सम्पर्क मार्ग- मुम्बई-ट्रांस हार्बर लिंक (एमटीएचएल) को सरकार से हरी झंडी मिल गई है और इस परियोजना पर जनवरी 2013 से काम शुरू होने की सम्भावना है। मुम्बई में राजीव गांधी बांद्रा-वर्ली सी लिंक के बाद अरब सागर में यह दूसरा और देश का सबसे बड़ा 22 किलोमीटर लम्बा पुल है। एमटीएचएल या सिवड़ी-न्हावा शेवा ट्रांस हार्बर लिंक के 2017 तक पूरा होने की सम्भावना है और इस पर 9,630 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
मुम्बई महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) के संयुक्त निदेशक (परियोजना) डी कवथकर ने बताया कि मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कल सोमवार को परियोजना को मंजूरी दे दी।
दक्षिण मुम्बई के सिवड़ी से शुरू होने वाला छह लेन का यह समुद्री सम्पर्क मार्ग ठाणे क्रीक से होते हुए रायगढ़ जिले के पास स्थित न्हावा शेवा के पास चर्ली गांव में समाप्त हो जाएगा।
कवथकर ने कहा कि अगले दो-तीन महीनों में जरूरी औपचारिकताएं पूरी हो जाने के बाद, हमें आशा है कि जनवरी 2013 से इसपर काम शुरू हो जाएगा।
इस परियोजना को हरी झंडी चव्हाण की अध्यक्षता में सोमवार को एमएमआरडीए की हुई एक बैठक के बाद दी गई। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 23, 2012, 12:39